
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
खरौंधी से
खरौंधी मोड़ के समीप मुख्य पथ स्थित बिगन साह के घर में बुधवार की देर शाम आग लगने से लाखों रूपये की आर्थिक क्षति हुई है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल वाहन और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। अगलगी की इस घटना में घर में रखे अनाज, फर्नीचर सहित अन्य सामान जल कर खाक हो गया है। अगलगी की जानकारी मिलते ही भवनाथपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
पीड़ित बिगन साह ने बताया कि बीते 13 मई की रात्रि घर में एक नकाबपोश चोर घुसा था, जिसे पकड़ने का प्रयास किया गया था, परंतु वह भाग निकला। फिर वही चोर 15 मई की सुबह में घर के सामने लगे ग्रिल के पास भी आग लगाया गया था, जिसमे कुछ बोड़ा जल गया था, परंतु देर बुधवार की देर घर के दो तले पर अचानक घर वालों ने अगलगी देखा
जिसके बाद लोगों को सूचना के साथ दमकल विभाग को फोन से सूचना दिया था। इस अगलगी की घटना के पीछे गहरी साजिश बताया जा रहा है।