
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
मेराल से
मेराल प्रखंड के बाल विकास परियोजना अन्तर्गत रेजो हरिजन टोला आंगनबाड़ी में कार्यरत सेविका उषा देवी की असामायिक मृत्यु हो गई। मृतक सेविका 1998 से परियोजना में कार्यरत थी। मृतिका के पति हृदयानंद ने बताया कि लगभग आठ वर्ष अभी सेवा बचा हुआ था । उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व अकस्मात तबीयत खराब हो गया था। जिसका इलाज रांची रिम्स में कराया जा रहा था। इसी दौरान शुक्रवार की भोर में इलाज के दौरान रिम्स में ही सेविका उषा देवी की असामायिक मौत हो गई।
इधर मृत्यु की सुचना पर आंगनबाड़ी सेविका संघ के जिलाध्यक्ष विभा रानी , श्याम दुलारी देवी,नागवंती देवी, अनिता देवी, सुमन देवी, रेणु देवी, आशा देवी सहित सेविकाओं ने दो मिनट का मौन रखकर आत्मा कि शांति के लिए श्रद्धांजलि दिया।
साथ ही सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के आश्रित को आंगन बाड़ी सेविका के पद पर चयन करने तथा बीमा राशि भुगतान कराने की मांग किया है।