
Breaking news jalaun
*चुनाव को लेकर पुलिस ने की वाहनो की चेकिंग*
*नियमो का पालन करे वाहन चालक- नितीश कुमार*
*कोंच(जालौन)* लोक सभा चुनाव को लेकर आज सोमवार को एसपी जालौन डा ईराज राजा के निर्देश पर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी के कुशल निर्देशन मे मंडी चौकी के तेज तर्रार चौकी प्रभारी नितीश कुमार ने अपने हमराही पुलिस बल के साथ नगर के प्रमुख तिराहा मार कन्देश्वर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया और इस चेकिंग अभि यान मे कई दो पहिया और कई चार पहिया वाहन पकड़ मे आये और उनके चेकिंग की उनके कागजात बगेरह मांगे गये इस वाहन चेकिंग को लेकर मंडी चौकी के प्रभारी नितीश कुमार ने कहा की लोक सभा चुनाव को लेकर आदर्श अचार संहिता लागू है इस लिये सभी वाहन चालक अथवा मालिक इस बात का ध्यान रखे की वाहन चलाते समय अपने वाहन के सभी कागजात साथ मे लेकर ही यात्रा करे और यातायात के नियमो का पूरी तरह से पालन करे इस वाहन चेकिंग अभियान को लेकर नगर मे भारी हड़कम्प देखा गया इस दोरान कोतवाली के कई सिपाही मौजूद रहे ।
रिपोर्ट= हिमांशु सोनी ज़िला संपादक वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन।
ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करे = 8887592943