उत्तर प्रदेशजालौन

नगर पालिका परिषद् द्वारा संचारी रोग नियन्त्रण अभियान शुरू*  *नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता और ई ओ पवन किशोर मौर्य ने वाहनो को दिखाई हरी झण्डी

कोंच(जालौन)* जिले के डीएम राजेश कुमार पांडेय के निर्देशन मे आज सोमवार को नगर पालिका परिषद कोंच के 

*नगर पालिका परिषद् द्वारा संचारी रोग नियन्त्रण अभियान शुरू*

 

*नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता और ई ओ पवन किशोर मौर्य ने वाहनो को दिखाई हरी झण्डी*

 

*संचारी रोग नियन्त्रण को लेकर साफ सफाई जरूरी- प्रदीप गुप्ता*

 

*नगर मे रोगों की रोकथाम के लिये जागरुकता जरूरी- पवन किशोर मौर्य*

 

  1. *कोंच(जालौन)* जिले के डीएम राजेश कुमार पांडेय के निर्देशन मे आज सोमवार को नगर पालिका परिषद कोंच के

द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाये जाने के लिये नगर पालिका परिषद ने अपनी इस अभियान मे लगे पांच वाहनो को रवाना कर जागरूकता के साथ साथ साफ सफाई को लेकर हरी झण्डी दिखाई इस अवसर पर वाहनो को नगर के विभिन्न इलाको मे रवाना करते हुए नगर पालिका परिषद कोंच के अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता और ई ओ पवन किशोर मौर्य के साथ साथ पालिका के कई सभासद शामिल रहे इस अवसर पर बोलते हुए पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा की इन वाहनो से नगर मे संचारी रोग नियन्त्रण के लिये डोर टु डोर कूड़ा इकठ्ठा करना है और नगर मे साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा उन्होंने नगर वासियो से अपील की है की वह अपने घरों का कूड़ा कूड़ा दान मे डाले या फिर इस वाहन मे डाले और साफ सफाई मे अपना सहयोग दे उन्होंने कहा की साफ सफाई अच्छी रहेगी तो निश्चित रूप से रोग नही फेलेंगे नगर पालिका परिषद् के ई ओ पवन किशोर मौर्य ने कहा की संचारी रोग नियन्त्रण अभियान एक अप्रेल से तीस अप्रेल तक चलना है इस अभियांन मे रोगों की रोकथाम के लिए नगर पालिका तेयार है और इस अभियान मे रोग न पनपे इसके लिये समस्त नगर मे विशेष साफ सफाई अभियान अनवरत चलता रहेगा और नगर मे सफाई के साथ साथ फागिंग मशीन भी चलवाई जायेगी और लोगो को इस अभियान के प्रति जागरूक भी किया जायेगा यह वाहन नगर मे कूड़ा कलेक्शन के लिये है उन्होंने नगर वासियो से पालिका का सहयोग कर नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाये की अपील की है इस अवसर पर सभासद अनिल वर्मा सभासद बादाम सिंह कुशवाहा सभासद माधव यादव सभासद रविकांत कुशवाहा सभासद नरेश कुशवाहा सभासद राहुल वर्मा राजस्व निरीक्षक सुनील कुमार यादव सफाई इंस्पेक्टर हरि शंकर निरंजन लेखाकार आशुतोष सिंह चौहान पी डब्लू सी जीवन लाल स्थापना लिपिक विजय अवस्थी लिपिक शिवम ताम्रकार लिपिक सीमा बेगम प्रभुदयाल कुशवाहा पवन वर्मा शहजादउद्दीन रचना द्विवेदी मेसर जहाँ राजा गुप्ता सरताज शेख सचिन अनुज पाटकार दीपेंद्र अग्रवाल पवन गौतम विनीत मिश्रा शारुख प्रमोद वर्मा आशीष यादव आशीष कुमार सुनील कुमार मौर्य महेंद्र रामजी गुप्ता श्याम सुंदर राजकुमार अमर ब्राजेंद्र रवि मन प्यारे सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे ।

रिपोर्ट= हिमांशु सोनी ज़िला संपादक वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन ।

ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें= 8887592943

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!