Uncategorizedताज़ा ख़बरें

अंबेडकर नगर परिषदीय स्कूल के 1.82 लाख परीक्षार्थी 20 मार्च को देंगे परीक्षा

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

अंबेडकर नगर

जिले के आठ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सहित कुल 1590 परिषदीय स्कूलों में 20 मार्च से परीक्षा शुरू होगी। दो पालियों में आयोजित परीक्षा सुबह सवा 9 बजे से पौने 12 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा सवा 12 बजे से पौने तीन बजे तक होगी। इस परीक्षा में 1 लाख 82 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।

परिषदीय विद्यालय परीक्षा पहले 16 मार्च से 21 मार्च के बीच होनी थी। परंतु किसी कारण से परीक्षा तिथि में बदलाव कर दिया गया है। अब यह परीक्षा 20 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेगी। पहले दिन 20 मार्च को कक्षा दो की हिंदी, कक्षा तीन का सामाजिक विषय, कक्षा चार से आठ तक गणित विषय की परीक्षा प्रथम पाली में होगी। दूसरी पाली में कक्षा तीन से आठ तक संगीत एवं कला विषय की परीक्षा छात्र छात्राएं देंगे। 21 मार्च को प्रथम पाली में कक्षा 3 से पांच तक कार्यानुभव एवं नैतिक शिक्षा, कक्षा 6 की विज्ञान, कक्षा सात व आठ की हिंदी विषय, दूसरी पाली में कक्षा 6 से 8 तक पर्यावरण अध्ययन विषय की परीक्षा होगी।

22 मार्च को प्रथम पाली में कक्षा तीन की हिंदी, कक्षा 4 से 8 तक सामाजिक विषय, दूसरी पाली में कक्षा दो से आठ तक अंग्रेजी विषय, 23 मार्च को प्रथम पाली में कक्षा दो व तीन की गणित, कक्षा 4 से 6 तक हिंदी, कक्षा 7 व 8 के विज्ञान, दूसरी पाली में कक्षा तीन से 8 तक संस्कृत एवं उर्दू विषय की परीक्षा होगी। 27 मार्च को परीक्षा के अंतिम दिन कक्षा 1 से 5 तक सभी विषयों की मौखिक परीक्षा, कक्षा 6 से 8 तक प्रथम पाली में बेसिक क्राफ्ट, कला, कृषि, गृह शिल्प दूसरी पाली में कक्षा 6 से 8 तक की खेल एवं शारीरिक शिक्षा, स्काउटिंग की परीक्षा होगी।

—————————————-

विद्यालयों में पहुंच रहे प्रश्न पत्र

जिला समन्वयक प्रशिक्षण डॉ. सुरेश तिवारी ने बताया कि 20 मार्च से होने वाली परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारी चल रही है। सभी बीआरसी पर प्रश्नपत्र उपलब्ध हो चुके हैं। वहां से विद्यालयों को भेजे जा रहे हैं। उत्तरपुस्तिका विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा विद्यालय के कंपोजिट ग्रांट से खरीदी जाएगी। इसके लिए विद्यालयों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। कक्षा पांच की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन संकुल केंद्र पर तथा कक्षा आठ की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन खंड शिक्षा कार्यालय स्तर पर किया जाएगा। दूसरे विद्यालय के शिक्षक काॅपियों का मूल्यांकन करेंगे। अन्य कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विद्यालय पर होगा। सभी छात्र-छात्राओं को प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए प्रति परीक्षार्थी बीआरसी को दो रुपये कार्ड के हिसाब से धनराशि भेजी जा चुकी है।

31 को दी जाएगी प्रगति रिपोर्ट

परीक्षा को सकुशल व नकलविहीन संपन्न कराने का निर्देश है। उत्तर पुस्तिकाओं का गुणवत्तापूर्ण तरीके से मूल्यांकन हो यह सुनिश्चित किया जाएगा। 31 मार्च को सत्र समाप्ति के मौके पर प्रगति रिपोर्ट का वितरण समारोहपूर्वक करने का निर्देश है। विद्यालयों में किसी जनप्रतिनिधि या फिर गणमान्य नागरिक के हाथों प्रगति रिपोर्ट वितरण की व्यवस्था होगी। जिससे छात्र-छात्राओं को और अधिक प्रोत्साहित किया जा सके। – भोलेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!