छत्तीसगढ़बलौदा बाजार

भीम रेजीमेंट ने महापुरुषों व गुरुओं की विचारधारा पर चलने को कहा

पलारी बलौदाबाजार जिला इकाई भीम रेजीमेंट की आवश्यक बैठक हुई, जिसमें प्रदेश महामंत्री युवा प्रकोष्ठ ललित बंजारे ने भीम रेजीमेंट के कामों व देश के बहुजन महापुरुषों, गुरुओं की विचारधारा पर चलने को कहा।

जिला अध्यक्ष धलेंद डहरिया ने वर्तमान राजनीति व संवैधानिक और छत्तीसगढ़ में बाहरी लोगों का बढ़ते राज के खिलाफ आवाज बुलंद करने की बात कही।जिला उपाध्यक्ष नीलेश घृतलहरे, जिला संयोजक युगल चतुर्वेदी, जिला महासचिव विजय जांगड़े, सिमगा प्रभारी जीतेंद्र बघेल, सिमगा महासचिव दीपक पाटिल, उपाध्यक्ष धनेश्वर सोनवानी, पलारी ब्लॉक संयोजक ज्ञानप्रकाश डहरिया, ब्लॉक सरंचक अमन नवरंगे, लवन ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र मनहरे, धनवान बंजारे, पंडित प्रभु डहरिया, चिंता प्रशाद व अन्य उपास्थित रहे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!