
जनपद कुशीनगर से पुलिस कार्रवाई की एक अहम खबर सामने आई है।
वांछित अभियुक्तों और वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर जनपद में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कोतवाली हाटा पुलिस को सफलता मिली है।
आज दिनांक 18 जनवरी 2026 को थाना कोतवाली हाटा पुलिस द्वारा एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी भरण–पोषण वसूली से जुड़े मामले में की गई है, जिसमें वाद संख्या 118/18, धारा 128 सीआरपीसी के अंतर्गत न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था।
गिरफ्तार किए गए वारंटी की पहचान अजीत शुक्ला पुत्र स्वर्गीय रामकृष्ण शुक्ला, निवासी पिड़रा पुरुषोत्तम, थाना कोतवाली हाटा, जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है।
यह कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे के नेतृत्व में उप निरीक्षक नन्दलाल सरोज एवं हेड कांस्टेबल राजेन्द्र वर्मा की टीम द्वारा की गई।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
जनपद पुलिस का कहना है कि आगे भी वांछित अभियुक्तों और वारंटियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी









