अन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगर

अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के परसा गांव में सनसनी, घरेलू विवाद में पत्नी और मां की हत्या

कुशीनगर से इस वक्त एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के परसा गांव में दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

कुशीनगर से इस वक्त एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है।
अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के परसा गांव में दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घरेलू विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी।
पत्नी को बचाने के लिए बीच-बचाव करने आई मां को भी आरोपी ने नहीं बख्शा और उनकी भी निर्मम हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान सिकंदर गुप्ता पुत्र स्वर्गीय बनवारी गुप्ता, उम्र करीब 32 वर्ष के रूप में हुई है।
आरोपी ने अपनी मां रूना देवी, उम्र करीब 50 वर्ष और पत्नी प्रियंका, उम्र करीब 28 वर्ष की पत्थर और ईंट से कूंचकर हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।
दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है,
जबकि पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
इस खौफनाक वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!