
कुशीनगर।पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा जनहित में एक अहम प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए जिले के विभिन्न थानों में तैनात पांच पुलिसकर्मियों का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण किया गया है। यह आदेश 07 जनवरी 2026 को जारी किया गया।
जारी आदेश के अनुसार थाना खड्डा में तैनात चार कांस्टेबल—कां. शिवानन्द सिंह, कां. राजीव चौधरी, कां. लाल बहादुर यादव एवं कां. रंजीत कुमार यादव—को पुलिस लाइन कुशीनगर स्थानांतरित किया गया है। वहीं थाना कसया में तैनात कां. रूपेश कुमार सिंह को भी पुलिस लाइन भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी सूचना में स्पष्ट किया गया है कि यह स्थानांतरण जनहित एवं प्रशासनिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए किया गया है। आदेश के बाद संबंधित पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह जानकारी सोशल मीडिया सेल, जनपद कुशीनगर द्वारा सार्वजनिक की गई है।









