
- वरिष्ठ ष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे वांछित व वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना कादरचौक पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कादरचौक पर पंजीकृत मु0अ0सं0 005/26 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त अर्जुन पुत्र गिरीश निवासी ग्राम हरेण्डी थाना उसहैत जिला बदायूँ को आज दिनांक 06 जनवरी 2026 को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय बदायूँ के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त अर्जुन का आपराधिक इतिहास भी काफी गंभीर बताया जा रहा है। उसके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, आर्म्स एक्ट व अन्य गंभीर धाराओं में कुल तीन अभियोग पंजीकृत हैं, जिनमें थाना कादरचौक, थाना उसावां एवं थाना कोतवाली बदायूँ शामिल हैंलगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने के कारण अभियुक्त के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी।
इस सफलता को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक हरिओम सिंह, हेड कांस्टेबल संजीव कुमार एवं हेड कांस्टेबल वीर सिंह (थाना कादरचौक) शामिल रहे
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में भय एवं आम नागरिकों में कानून-व्यवस्था के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है








