
कुशीनगर जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल जारी कर दिया गया है। मतदाता सूची के शुद्धिकरण के बाद जिले की मतदाता संख्या में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। SIR से पहले जिले में कुल 26,95,030 मतदाता दर्ज थे, जबकि पुनरीक्षण के बाद प्रकाशित ड्राफ्ट सूची में यह संख्या घटकर 21,92,390 रह गई है।
प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार शुद्धिकरण प्रक्रिया में कुल 5,02,640 मतदाता अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत अथवा डुप्लीकेट पाए गए। इनमें 1,57,376 मतदाता अनुपस्थित पाए गए, 81,671 मतदाताओं की मृत्यु दर्ज की गई, 1,96,987 मतदाताओं ने निवास परिवर्तन किया है, जबकि 60,026 नाम डुप्लीकेट पाए जाने पर मतदाता सूची से हटाए गए हैं।
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 6 जनवरी से एक माह तक दावे और आपत्तियां दर्ज कराने का अवसर दिया गया है, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे। इसी क्रम में 11 जनवरी को बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) संबंधित बूथों पर मतदाताओं के नाम पढ़कर सार्वजनिक रूप से सत्यापन करेंगे।
सभी दावे–आपत्तियों के निस्तारण के बाद 6 मार्च 2026 को कुशीनगर जिले की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। जिला प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे समय रहते अपने नाम की जांच कर लें और किसी भी त्रुटि की स्थिति में निर्धारित अवधि के भीतर दावा या आपत्ति दर्ज









