
कुशीनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चोरी की सरिया को पिकअप वाहन में भरकर ले जा रहे तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लगभग 03 क्विंटल चोरी की सरिया तथा घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई थाना पटहेरवा, जनपद कुशीनगर क्षेत्र में की गई। मामले में मु0अ0सं0 03/26, धारा 306/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम—
प्रभु पुत्र सुखदेव, निवासी जगदीशपुर, थाना सेवरही, जनपद कुशीनगर
रामचन्द्र पुत्र मख्खन, निवासी यदवा जगदीश, थाना तरया सुजान, जनपद कुशीनगर
रूपु पुत्र सुखदेव, निवासी जगदीशपुर, थाना सेवरही, जनपद कुशीनगर
बरामदगी का विवरण—
चोरी की गई करीब 03 क्विंटल सरिया
घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन संख्या UP57 T 4793
गिरफ्तारी करने वाली टीम—
थाना प्रभारी श्री धीरेंद्र राय
उपनिरीक्षक श्री रामचन्द्र
हेड कांस्टेबल महादेव राम
कांस्टेबल राजीव यादव
(थाना पटहेरवा, जनपद कुशीनगर)
पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय भेज दिया है। कुशीनगर पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।







