
हाटा (कुशीनगर) नगर क्षेत्र में बुधवार शाम एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान सुग्रीम चौहान (35) पुत्र फेकू चौहान, निवासी ग्राम नथुआ, थाना पिपराइच, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुग्रीम की शादी वर्ष 2017 में सोनी चौहान पुत्री शंकर चौहान के साथ हुई थी। शादी के बाद वह पगरा वार्ड नंबर–8, कालिका राव नगर में नेवासा के तौर पर रह रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुग्रीम का पैकौली हनुमान नगर वार्ड नंबर–18 निवासी रीमा राजभर पुत्री शंभु राजभर से लंबे समय से संपर्क और बातचीत थी।
बताया जा रहा है कि बुधवार शाम करीब 5 बजे सुग्रीम रीमा के घर पहुंचा था। इसी दौरान उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट होने की भी आशंका जताई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृत्यु के बाद उसके मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे मामला और संदिग्ध हो गया।
मृतक की पत्नी सोनी चौहान ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पति को रीमा ने प्रेमजाल में फंसा रखा था और उसी ने उनकी हत्या कराई है। पत्नी के आरोपों और स्थानीय लोगों की आशंकाओं के बाद मामला और गंभीर हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सुग्रीम को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हाटा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना कोतवाली हाटा के प्रभारी निरीक्षक राम सहाय चौहान ने बताया कि पुलिस के पहुंचने पर मृतक के मुंह से झाग निकल रहा था। परिजनों को सूचना देने के बाद शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक की कथित प्रेमिका रीमा राजभर, उसकी मां और भाई को हिरासत में ले लिया है। तीनों से गहन पूछताछ की जा रही है। गुरुवार सुबह थाना परिसर में मृतक के परिजन, पत्नी और ग्रामीण बड़ी संख्या में जुटे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। प्रभारी निरीक्षक द्वारा निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद स्थिति शांत हुई।
मृतक अपने पीछे पत्नी और पांच वर्ष के एक मासूम बेटे को छोड़ गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा, उसी के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।









