
कुशीनगर। मंगलवार को विमानन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस की चार सदस्यीय टीम ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दौरा कर उड़ान सेवाएं शुरू करने की संभावनाओं को लेकर जरूरी मूलभूत सुविधाओं और आईएलएस (इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम) की प्रगति का जायजा लिया। टीम ने एयरपोर्ट पर उपलब्ध संसाधनों को लेकर प्रारंभिक तौर पर सकारात्मक संकेत दिए हैं।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की टीम में शामिल चंद्रकांत, सूर्य दर्शन और सेयाली ने एयरपोर्ट के रनवे, डिपार्चर एवं एराइवल टर्मिनल, एटीसी भवन, यात्रियों के सामान की स्कैनिंग मशीन समेत उड़ान संचालन से जुड़ी तमाम व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। इसके साथ ही निर्माणाधीन आईएलएस सिस्टम की प्रगति का भी अवलोकन किया गया।
टीम ने निरीक्षण के दौरान उड़ान संचालन को लेकर सकारात्मक सहमति जताई और सभी पहलुओं को अपने मानकों के अनुरूप पाया। टीम द्वारा तैयार की गई सर्वे रिपोर्ट एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्यालय भेजी जाएगी। रिपोर्ट के अध्ययन के बाद कंपनी की एक दूसरी टीम पुनः एयरपोर्ट का दौरा करेगी, जिसके पश्चात कुशीनगर से उड़ान सेवा शुरू करने को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
एयरपोर्ट प्रशासन और स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान शुरू होने से कुशीनगर को देश के प्रमुख शहरों से सीधी हवाई कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।









