अन्य खबरेउत्तर प्रदेशबदायूँ

विकासखंड कादरचौक के कादरचौक कस्बे में झोलाछाप डॉक्टरनी के इलाज से महिला की हुई मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हुआ हाल

विकासखंड कादरचौक के कादरचौक कस्बे में झोलाछाप डॉक्टरनी के इलाज से महिला की हुई मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हुआ हाल

बदायूं के थाना कादरचौक क्षेत्र के कादरचौक कस्बे के रहने वाले धर्मवीर पुत्र राजेश्वर ने मंगलवार 9:30 बजे कादरचौक पुलिस को तेहरीर दी है तहरीर में उन्होंने लिखा है कि 14 नवंबर दिन शुक्रवार को उनकी पत्नी दुर्गा देवी के पेट में दर्द हुआ। तो वह अपनी पत्नी को बदायूं लेकर जा रहे थे। इतने में मेरे घर पर डॉक्टरनी आकांक्षा मलिक जो मेरे पड़ोस में रहती है। मौके पर आई और मेरी पत्नी को देखा और बोली मुनीश गुप्ता के मकान में मेरा क्लीनिक है।

वहां ले चलो और ठीक करने की पूरी जिम्मेदारी ली। मैं अपनी पत्नी को आकांक्षा मलिक के क्लीनिक ले आया। तो डॉक्टरनी आकांक्षा ने मेरी पत्नी को भर्ती कर लिया और ₹20000 की व्यवस्था करने की कहा और मेरी पत्नी को ठीक करने की पूरी जिम्मेदारी ली। मैं अपने गांव रूपयों की व्यवस्था करने चला गया। 1 घंटे बाद जब मैं लौट कर आया तो डॉक्टरनी आकांक्षा व उसके पति संजय मलिक ने बताया तुम्हारी पत्नी के पेट में तीन माह का बच्चा था।

हमें मजबूरी में उसकी सफाई करनी पड़ी। तो मैंने कहा मुझे आपने क्यों नहीं बताया। मैं तो बदायूं ले जा रहा था। तब डॉक्टरनी बोली मैं अपनी गलती मान रही हूं। अब मैं आपकी पत्नी को बिल्कुल ठीक कर दूंगी। तभी से डॉक्टरनी मेरी पत्नी का इलाज कर रही थी। आज मंगलवार 18 नवंबर को मेरी पत्नी के पेट में दर्द हुआ। तो मैं डॉक्टरनी को बुलाकर घर लेकर आया। तो डॉक्टरनी मेरी पत्नी को अपने क्लीनिक पर ले गई।

मुझे और मेरी मां को बाहर बैठा दिया और कमरा बंद करके के किवाड़ बंद कर लिया 5 मिनट बाद डॉक्टरनी आकांक्षा बाहर आई और बोली तुम्हारी पत्नी की मौत हो गई है। धर्मवीर ने बताया यह घटना शाम 7:00 बजे की है। फिलहाल इस मामले में झोलाछाप डॉक्टरनी व उसके पति के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस निमित्त का दुर्गा देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल दुर्गा देवी के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!