अन्य खबरे

धर्मेंद्र के निधन की खबरें झूठी, हालत स्थिर: हेमा और ईशा देओल ने दी जानकारी

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की सेहत को लेकर हाल ही में फैल रही अफवाहें पूरी तरह गलत साबित हुई हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अभिनेता वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत गंभीर है, लेकिन परिवार ने इसे पूरी तरह खारिज किया है।

 

धर्मेंद्र पिछले कई दिनों से ब्रीच कैंडी अस्पताल, मुंबई में एडमिट हैं। उनकी बेटी ईशा देओल ने बताया कि उनके पिता की हालत अब स्थिर है और वे रिकवरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “पिता की हालत अब बेहतर है, उनकी मौत की खबरें पूरी तरह झूठी हैं।”

 

वहीं, हेमा मालिनी ने भी अस्पताल के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा, “धरम जी निगरानी में हैं, कृपया उनके जल्दी स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें। अफवाहों पर ध्यान न दें।”

 

धर्मेंद्र की उम्र 89 वर्ष है। उन्होंने हाल ही में अपनी आंखों की सर्जरी भी कराई थी। परिवार ने बताया कि अभिनेता अब अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे रहे हैं और रिकवरी कर रहे हैं।

 

अभिनेता का वर्कफ्रंट भी सक्रिय है। धर्मेंद्र आखिरी बार फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए थे और अब उनकी आगामी फिल्म ‘इक्कीस’ में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के पिता का रोल अदा करने वाले हैं।

 

रिपोर्ट: अमित दीक्षित , पीलीभीत

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!