
मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को एक युवक के पेट में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। घटना पत्ता मोहल्ले में हुई। घायल युवक की पहचान वरुण के रूप में हुई है, जो काली माता मंदिर के पास रहता है और टिक्की बेचने का काम करता है।
घटना के समय वरुण अपने दोस्त विपुल के घर पर था। वहां उनका एक और दोस्त तुषार भी मौजूद था। पुलिस के अनुसार, तीनों पिस्टल की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पिस्टल से गोली चल गई। गोली वरुण के पेट में लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
काम दिलाने के बहाने लेकर आया था
थाना सदर बाजार के मोहल्ला पत्ता में वरुण वाल्मीकि (18) की दोस्त विपुल ने पिस्टल से गोली मारकर कर हत्या कर दी। पेट में गोली लगने से वह गंभीर घायल हो गया था। उसे मेडिकल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। उसे तुषार काम दिलाने के









