
बाराबंकी के कस्बा रसौली स्थित कन्हाईपुर में श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में एक भव्य धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया। अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत बाबा धर्म दास की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
समारोह में पंडित कमलेश अवस्थी ने विधि-विधान से पूजन कराया। इसके बाद दो बाबाओं का पट्टा अभिषेक किया गया। ये बाबा अब मंदिर में रहकर नियमित रूप से पूजा-पाठ का कार्य करेंगे।
कार्यक्रम में आसपास के कई गांवों से श्रद्धालु शामिल हुए। कन्हाईपुर, रसौली, पहलीपार, छत्रपालन, सुरसंडा, बनियातारा और मुबारकपुर से बड़ी संख्या में लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
समारोह में राजा गुप्ता, छंगा गुप्ता ,प्रवीण गुप्ता, जमुना गुप्ता, आलोक, राजू, राकेश मौर्या, सतीश जयसवाल और डॉक्टर अर्जुन गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।