कटनीमध्यप्रदेश

चौकी बिलहरी थाना कुठला द्वारा अवैध शराब विक्रय करने वाले के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

चौकी बिलहरी थाना कुठला द्वारा अवैध शराब विक्रय करने वाले के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

 

 

 

कटनी – पुलिस अधीक्षक  कटनी अभिजीत कुमार रंजन,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं  नगर पुलिस अधीक्षक कटनी  ख्याति मिश्रा व थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बिलहरी सुयश पाण्डेय को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने की फिराक में खड़ा है।मुखबिर कि सूचना पर चौकी प्रभारी द्वारा तत्काल अपनी टीम को रवाना कर मौके पर पहुँचकर आरोपी तेजसिंह नागनाथ पिता गुलजार नागनाथ उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम नैगवा थाना स्लीमनाबाद हाल रैपुरा के कब्जे से 60 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुवा शराब कुल कीमत 11200/- रूपयें की लिए मिलने में अवैध शराब को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपी से पूछतांछ की गई जिसके द्वारा बताया गया कि उपरोक्त शराब मैं स्वयं तैयार कर बेचने हेतु खडा था। आरोपी तेजसिंह नागनाथ के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट ताहि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में

 

निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा थाना प्रभारी कुठला,चौकी प्रभारी बिलहरी (कुठला) सुयश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक 33 धमेन्द्र यादव, प्रधान आरक्षक 654 भरत विश्वकर्मा, आरक्षक 568 लव कुमार उपाध्याय, आरक्षक 632 विकास कुमार, आरक्षक 708 संदीप भलावी, आरक्षक 09 दिलकेश्वर सिंह, सैनिक 106 धनेन्द्र त्रिपाठी की सराहनीय भूमिका रही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!