खरगोनमध्यप्रदेश

अमरूद फलोद्यान देखकर गदगद हुए बैतूल एवं हरदा के पंचायत प्रतिनिधि

बैतूल एवं हरदा जिले के लगभग 30 सदस्यों का दल खरगोन भ्रमण पर पहुंचा

अमरूद फलोद्यान देखकर गदगद हुए बैतूल एवं हरदा के पंचायत प्रतिनिधि

 

 खरगोन से अनिल बिलवे की खास रिपोर्ट  /

बैतूल एवं हरदा जिले के लगभग 30 सदस्यों का दल खरगोन जिले के भ्रमण पर पहुंचा है। भ्रमण के दौरान किसानों के इस दल ने खरगोन जनपद के इदारतपुरा में किसानों द्वारा उंगाए जा रहे हैं अमरूद की खेती का अवलोकन किया। मनरेगा योजना अंतर्गत जिले में लगभग 55 किसानों द्वारा अमरूद की खेती की जा रही है।

 

इस दौरान किसान श्री प्रवीण पाटीदार द्वारा अमरूद की खेती के विशेषताओं के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि रेड डायमंड वैरायटी अमरूद स्वाद में अच्छा होता है तथा इसकी बाजार में डिमांड भी अधिक होने से एक एकड़ में अच्छी मेहनत करने पर 03 से 04 लाख रुपए की आय आसानी से अर्जित कर सकते है। लेकिन इसमें में अन्य फसलों की तुलना में देखभाल की अधिक आवश्यकता होती है।

 

शासन की मनरेगा योजना में लगभग 400 पौधे पर 02 लाख 50 हजार रुपये की सहायता मिलती है। जिसमें पूरी मजदूरी व सामग्री का खर्च मिल जाता है। ड्रिप इरीगेशन का खर्च उद्यान विभाग से सब्सिडी पर मिल जाता है। किसान को अतिरिक्त लागत लगाने की आवश्यकता नहीं होती है। ऐसे में अगर किसान मेहनत करें तो उसकी आजीविका बहुत अच्छी हो सकती है। जैविक खेती के बारे में बताया कि जितना हम फल उद्यान में जैविक वर्मी कंपोस्ट गोबर खाद का उपयोग करेंगे, उतना ही फल का टेस्ट आता है और मार्केट में इसका मूल्य अधिक मिलता है। ग्राम चिल्लौर, जनपद भीमपुर से आए सरपंच श्री श्यामलाल इरपाचे र ने कहा कि क्षेत्र के किसानों को अमरुद व आम फ्लोद्यान लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। यहां के किसान बहुत मेहनती है लेकिन नई टेक्नोलॉजी को आत्मसात करने पर ही किसानों की आय में वृद्धि होगी। मनरेगा योजना से किसानों को लाभ लेकर आय में वृद्धि करना चाहिए। पंचायत इंस्पेक्टर श्री दिनेश सोनी जप भीमपुर द्वारा कहा गया कि यहां से जाने के बाद सभी सरपंचों का सम्मेलन बुलाकर उनको नई खेती की जानकारी देंगे और आवश्यकता हो तो एक बार और हम जिला प्रशासन से रिक्वेस्ट कर खरगोन का भ्रमण करेंगे।

 

इस दौरान परियोजना अधिकारी श्री श्याम कुमार रघुवंशी द्वारा बताया गया कि जिले में मनरेगा योजना से किसानों को अमरूद, संतरा फल उद्यान तथा कपिलधारा का लाभ दिया जा रहा है। इसके साथ ही उद्यान विभाग से तकनीकी मार्गदर्शन व किसानों की मेहनत से जिले में लगभग 5000 से अधिक अमरुद फल उद्यान तैयार किया जा चुका है। इससे किसान अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं। आगामी लेबर बजट में भी 60 प्रतिशत से अधिक खर्च कृषि पर किया जाएगा। जिससे किसानों को अधिक लाभ होने की संभावना है।

 

 खरगोन के अमरूद ने महाकुंभ में बिखेरा स्वाद

 

प्रवीण पाटीदार ने बताया कि इस बार अमरुद दिल्ली आजाद मंडी के साथ-साथ महाकुंभ प्रयागराज में भी जा रहा है। खरगोन के अमरुद महाकुंभ भी जा रहा है। डिमांड अधिक होने से रेट अच्छे मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि लगभग एक महीना और फल लेंगे जिससे अतिरिक्त आय होगी।

 

अमरूद फल उद्यान के अलावा किसानों द्वारा आदर्श गौशाला में गौ कास्ट बनाने की मशीन का अवलोकन किया। मोटापूरा में वाटरशेड योजना द्वारा संचालित सीएससी, महेश्वर की लाड़ली पंचायत में आजीविका मिशन की महिला समूह द्वारा बनाई जा रही साड़ियों का अवलोकन किया गयज्ञं राम सीता बावड़ी लाड़वी को देखकर आध्यात्मिक अनुभूति की ग्राम पंचायत चीचली, कसरावद में किसान का मछली पालन तालाब देखकर अपने गांव में तालाब बनाने की उत्सुकता जाहिर की।

 

भ्रमण के दौरान राष्ट्रीय ग्राम स्वरोज अभियान के जिला समन्वयक अमित वर्मा, एसडीओ महेश जोशी, उपयंत्री दीपा रानी, ग्राम पंचायत के सचिव महेंद्र पाटीदार, सहित हरदा एवं बैतूल के लगभग 30 कृक उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!