ताज़ा ख़बरें

सांसद खेल महोत्सव युवाओं को खेलों से जोड़ने का एक माध्यम है – केंद्रीय मंत्री सिंधिया

सांसद खेल महोत्सव युवाओं को खेलों से जोड़ने का एक माध्यम है - केंद्रीय मंत्री सिंधिया

रिपोर्ट रामपाल यादव शिवपुरी
शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सासंद खेल महोत्व कार्यक्रम मै युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक है और युवाओं को खेलों से जोड़ने का एक माध्यम है सांसद खेल महोत्सव इसके माध्यम से हमारे स्थानीय पारंपरिक खेलों को भी स्थान मिला है और बढ़-चढ़कर खिलाड़ियों ने इनमें भाग लिया है केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सांसद कप खेल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए अपनी भाषण के दौरान यह बात कही।
केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री और क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को शिवपुरी जिले के भ्रमण पर आए और इस दौरान उन्होंने पोलो ग्राउंड में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में भाग लिया। उन्होंने विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों से जाकर संवाद किया। बड़ी रुचि के साथ खेल प्रतियोगिता का आनंद लिया। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनसे मिले उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि यह सांसद खेल महोत्सव लगातार जारी रहेगा। प्रतिवर्ष यह खेल प्रतियोगिता होगी। इससे हमारे युवा खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान किया गया है। जहां वह अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं उन्होंने कहा कि खेल महोत्सव युवाओं को एक पहचान दिला रहा है। शिवपुरी में उच्च स्तर की खेल सुविधाएं खिलाड़ियों को प्रदान की गई हैं
उन्होंने मैदान में पहुंचकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया और स्वयं सीतोलिया भी खेला

इस कार्यक्रम के अंत में विभिन्न खेलों में विजेता खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान की गई उल्लेखनीय है कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विकासखंड स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विकासखंड स्तर के विजेता प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए इसमें एकल विधा और टीम गेम्स दोनों को शामिल किया गया था। एकल विधा में एथलेटिक्स, लॉन्ग जंप, शॉट पुट, साइकलिंग, मैराथन, जूडो, कराटे, कुश्ती, योग, चैस,मलखंब, वेटलिफ्टिंग और टीम गेम्स में कबड्डी,रस्साकसी, खो खो, वॉलीबॉल, सितोलिया, गुल्लीडंडा, हॉकी, हैंडबॉल आदि को शामिल किया गया इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, कोलारस विधायक महेंद्र यादव जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा, जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, खेल प्रशिक्षक, बड़ी संख्या में विभिन्न खेलों के खिलाड़ी प्रतिभागी सासंद खेल महोत्सव मै मौजूद रहे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!