ताज़ा ख़बरें

ग्राम बोदीना में आज से शुरू सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा।ं

नननंं

  1. ग्राम बोदीना में आज से शुरू सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा।

सैलाना/बोदिना- मकर संक्रांति के अवसर पर सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव कथा का शुभारंभ मंगलवार को श्री कृष्ण गोपाल गौशाला बोदिना में पंडित ललित प्रसाद शास्त्री सांगा खेड़ा द्वारा किया गया।
पंडित ललित शास्त्री ने पहले दिन भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि मृत्यु को जानने से मृत्यु का भय मन से मिट जाता है, जिस प्रकार परीक्षित ने भागवत कथा का श्रवण कर अभय को प्राप्त किया, वैसे ही भागवत जीव को अभय बना देती है। प. शास्त्री ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा परमात्मा का अक्षर स्वरूप है। यह परमहंसों की संहिता है, भागवत कथा हृदय को जागृत कर मुक्ति का मार्ग दिखाता है। अधिक मास में इसके श्रवण का महत्व है। भागवत कथा भगवान के प्रति अनुराग उत्पन्न करती है। यह ग्रंथ वेद, उपनिषद का सार रूपी फल है। यह कथा रूपी अमृत देवताओं को भी दुर्लभ है।
कथा के पूर्व भगवान की पोशाक श्री कृष्ण गोपाल गौशाला से श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर चढ़ाई गई वहां से श्रीमद् भागवत भगवान की पोती का चल समारोह निकाला जो गांव के प्रमुख मार्गो से होता हुआ श्री कृष्ण गोपाल गौशाला पहुंची जहां विधिवत कथा प्रारंभ हुई।
इस अवसर पर सकल पंच बोदिना ने धर्म प्रेमी जनता से आह्वान किया कि अधिक से अधिक इस संगीतमय भागवत कथा का रसपान कर कार्यक्रम को सफल बनावे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!