हाटा/कुशीनगर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता / पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने कहा कि मै एथेनॉल फैक्ट्री का विरोधी नहीं हूं। फैक्ट्री लगे क्षेत्र का विकास हो यह हम भी चाहते हैं। वहीं जमीन पर कब्जा दिलाने के दौरान किसानों पर लाठी चार्ज कराने वाले एडीएम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाय और किसानों को शीघ्र रिहा किया जाए। नहीं तो आगामी 16 दिसम्बर को हाटा तहसील का घेराव करेंगे।उक्त बातें बुधवार को राधेश्याम सिंह हाटा के एक रेस्टोरेंट में इस घटना पर पत्रकार वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब चीनी मिल स्थापित हुई उस दौरान सपा सरकार में किसानों की सहमति और उचित मुआवजा देकर ही जमीन ली गई थी। मैं एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में नहीं हूं। कौन नहीं चाहता कि उसके क्षेत्र का विकास ना हो। लेकिन बिना मुआवजा दिए किसानों को पुलिस प्रशासन द्वारा पीटकर क्रूरता का परिचय दिया गया है। एडीएम ने मौके पर खुद पहले लाठी भांजी है। जिम्मेदार पद पर रहकर ऐसा करना शोभा नहीं देता है।
श्री सिंह ने एडीएम को निलंबित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने, तत्काल किसानों को रिहा करने, भूमिहीन होने वाले किसानों को सरकारी नौकरी देने, उनके सहमति से मौजूदा दो गुना रेट से भुगतान करने की मांग की है। कहा कि यदि पंद्रह दिसंबर तक सभी मांगे पुरी नहीं हुई तो 16 दिसंबर को तहसील का घेराव किया जाएगा।