ताज़ा ख़बरें

नवीन औद्योगिक क्षेत्र हेतु भूमि के चिन्हांकन एवं नवीन निवेश के लिये विकसित औधोगिक भूमि उपलब्ध कराने के संबंध में कलेक्ट्रेट कार्यालय सभागृह में बैठक सम्पन्न हुई..

खास खबर

एडिटर/संपादक तनीश गुप्ता

खण्डवा-जिले में नवीन औद्योगिक क्षेत्र हेतु भूमि के चिन्हांकन एवं नवीन निवेश के लिये विकसित औद्योगिक भूमि उपलब्ध कराने के संबंध में कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टर कार्यालय स्थित सभागृह में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने उद्योगपतियों की समस्याओं पर सुझाव आमंत्रित किये। उद्योगपतियों द्वारा विभिन्न प्रकार की समस्याओं से अवगत कराया गया।
कलेक्टर श्री सिंह द्वारा समस्याओं के निराकरण के संबंध में उपस्थित उद्योगपतियों को अवगत कराया कि उनकी समस्याओं/अनुमतियों/सम्मतियों/अनुज्ञप्तियों के निराकरण हेतु एक सेंटर की स्थापना कलेक्टर कार्यालय खंडवा में की गई है। सेन्टर में जिला स्तर पर निवेश को सुगम बनाने, निवेशकों को उचित मार्गदर्शन प्रदान करने एवं निवेश परियोजना को क्रियान्वित/स्थापित करने के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा, जहां पर आवेदन किया जा सकता है।
बैठक में खंडवा विधायक श्रीमती कंचन तनवे, पंधाना विधायक श्रीमती छाया मोरे, महापौर श्रीमती अमृता यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी वानखेडे़, महाप्रबंधक उद्योग श्री मनोज सिंह रावत सहित विभिन्न उद्योगपति मौजूद थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!