
कुशीनगर के सुकरौली में ब्लाक मुख्यालय पर बुधवार को ब्लॉक स्तरीय रबी कृषि निवेश मेला एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि महेन्द्र पासवान रहे। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन किसानों को प्रशिक्षित किया गया।
मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि महेन्द्र पासवान ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनसे किसान लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने किसानों से जागरूक होकर इन योजनाओं का लाभउठाने का आग्रह किया।
कृषि वैज्ञानिक डॉ. अरुण प्रताप सिंह ने किसानों को अच्छे उत्पादन के लिए अगेती प्रजाति के बीज बोने की सलाह दी। उन्होंने बिना जुताई के बुवाई करने और सिंचाई करने पर जोर दिया। डॉ. सिंह ने रासायनिक खादों का अत्यधिक प्रयोग न करने की चेतावनी देते हुए कहा कि इससे खेत की उर्वरा शक्ति समाप्त हो सकती है। उन्होंने किसानों को सल्फर के साथ जैविक खाद का अधिक से अधिक उपयोग करने की सलाह दी, जिससे अच्छी पैदावार हो सके।
किसानों से रबी फसल की बुवाई समय पर करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही है और कृषि केंद्रों पर खाद-बीज प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं। किसानों को आवश्यकतानुसार ही रासायनिक खादों का प्रयोग करने तथा उर्वरक प्राप्त करने में दिक्कत होने पर फोन कर अवगत कराने को कहा। उन्होंने फार्मर रजिस्ट्रेशन कराने पर भी जोर दिया।
गोदाम इन्चा ने कहा की किसी भी कृषि यन्त्र लेने पर 40 परसेंटेज सब्सीडी मिलेगा
फार्मर रजिस्ट्री न कराने पर अगली किस्त से वंचित कर दिया जाएगा
उपस्थित रहे चेयरमैन राजनीतिक कश्यप,सुभाष पांडे श्री भागवत चौहान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र पासवान आदि लोग मौजूद रहे













