CHHATTISGARH

ग्राम कृष्णपुर में बिना वैध दस्तावेज के फोर्टिफाइड मिक्स्ड चावल का अवैध परिवहन पकड़ा गया

विकास कुमार सोनी

ग्राम कृष्णपुर में बिना वैध दस्तावेज के फोर्टिफाइड मिक्स्ड चावल का अवैध परिवहन पकड़ा गया

सूरजपुर दिनाँक 16/11/2025 कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशन में जिले में अवैध धान को लेकर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त जांच टीम ने ग्राम कृष्णपुर में कार्रवाई करते हुए बिना वैध दस्तावेज के फोर्टिफाइड मिक्स्ड चावल का परिवहन करते एक पिकअप वाहन को पकड़ा। जांच के दौरान वाहन से कुल 48 बोरी, लगभग 25 क्विंटल चावल जब्त किया गया।

टीम ने आवश्यक कागजात प्रस्तुत न किए जाने पर चावल तथा पिकअप वाहन दोनों को जप्त कर आगे की विधिक कार्रवाई हेतु पुलिस थाना सूरजपुर भेज दिया है।

उल्लेखनीय है कि प्रशासन ने जिले में खाद्यान्न के अवैध परिवहन पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!