pilibhitउत्तर प्रदेश

दो महीने से अंधेरे में डूबी सड़क, राहगीरों को भारी परेशानी

पीलीभीत: के मोहल्ले में पिछले दो महीने से बिजली के खंभे पर लाइट न होने से रात के समय आने-जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या जगह मुख्य सड़क, मोहल्ला असफजान वार्ड no 26 आदि पर बनी हुई है, जिससे स्थानीय निवासियों और राहगीरों में भारी रोष है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में कई बार बिजली विभाग और नगर पालिका/निगम में शिकायतें दर्ज कराई हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। रात के समय यह क्षेत्र पूरी तरह अंधेरे में डूब जाता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।

समस्या से जूझ रहे लोग:

* दुर्घटनाओं का डर: अंधेरा होने के कारण वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को रास्ता देखने में परेशानी होती है, जिससे आए दिन छोटे-मोटे हादसे होते रहते हैं।

* असामाजिक तत्वों का जमावड़ा: अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं, जिससे क्षेत्र में चोरी और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं का भय बना रहता है।

* बुजुर्गों और बच्चों को परेशानी: बुजुर्गों और बच्चों को रात में घर से बाहर निकलने में डर लगता है, खासकर यदि कोई आपातकालीन स्थिति हो।

“हमने कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई सुनने को कोई तैयार नहीं है। रात में यहां से गुजरना बेहद खतरनाक हो गया है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।”

क्षेत्रीय जनता ने जिला प्रशासन, बिजली विभाग और नगर पालिका/निगम से तत्काल इस समस्या का संज्ञान लेने और जल्द से जल्द खंभे पर लाइट लगवाने की मांग की है, ताकि रात में लोगों को होने वाली परेशानियों से निजात मिल सके और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित हो सके।

पिछले 2 महीने से खंबे में पर नहीं लगी लाइट

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!