अन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगर

आरोप : पांच सौ नहीं दिया तो एएनएम ने इलाज से किया इन्कार प्रसूता की मौत, नवजात गंभीर

कुशीनगर जिले के दुदही सीएचसी में एएनएम की लापरवाही से एक 20 वर्षीय प्रसूता की मौत का मामला सामने आया है।

कुशीनगर जिले के दुदही सीएचसी में एएनएम की लापरवाही से एक 20 वर्षीय प्रसूता की मौत का मामला सामने आया है। कोकिल पट्टी निवासी चंदन की पत्नी शुभावती को रविवार को प्रथम प्रसव के लिए आशा कार्यकर्ता उर्मिला देवी एम्बुलेंस से अस्पताल लेकर आईं।

डिटी पर तैनात एएनएम ममता चौहान ने भर्ती के समय इंजेक्शन के नाम पर 500 रुपये की मांग की। इंजेक्शन लगाने के बाद वह अपने कमरे में चली गईं। प्रसव के बाद जब मरीज को अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा, तो एएनएम ने उसे केवल कपड़े से ढककर छोड़ दिया। लगातार बुलाने और फोन करने के बावजूद वह दो घंटे तक नहीं आईं, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मरीज की मृत्यु हो गई।

गंभीर लापरवाही का मामला सामने आने पर एएनएम ने बिना रेफर पर्ची बनाए ही मरीज को अन्यत्र ले जाने को कह दिया। परिजन मरीज को जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नवजात शिशु की हालत भी गंभीर है, जिसे कसया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सीएमओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप कुमार को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। चिकित्साधिकारी ने गांव पहुंचकर परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। यह घटना स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!