अन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगर

मकरसंक्रांति पर गरीबों को मिला दोहरा तोहफा: हाटा में काली मंदिर पर खिचड़ी प्रसाद के साथ कंबल वितरण, चौकी इंचार्ज ने की पहल

कुशीनगर जिले के सुकरौली में मकरसंक्रांति के पावन अवसर पर गरीबों और जरूरतमंदों को दोहरी राहत मिली।

कुशीनगर जिले के सुकरौली में मकरसंक्रांति के पावन अवसर पर गरीबों और जरूरतमंदों को दोहरी राहत मिली। नगर पंचायत सुकरौली के वार्ड नंबर 9 स्थित सुभाष चंद्र बोस नगर के काली मंदिर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

सुकरौली चौकी इंचार्ज नागेंद्र सिंह चौहान की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। साथ ही कड़ाके की ठंड को देखते हुए उन्हें कंबल भी प्रदान किए गए। कंबल पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।

Oplus_131072
Oplus_131072

 

इस अवसर पर चौकी इंचार्ज नागेंद्र सिंह चौहान ने समाज के सभी वर्गों से गरीबों की मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेदारी है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए और सर्दी से परेशान न हो। उनका यह प्रयास सामाजिक एकजुटता का एक सराहनीय उदाहरण बन गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!