कटनी मध्य प्रदेश
जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत के निर्देश पर तत्परता से होगा प्राप्त आवेदनों का निराकरण और हितलाभ वितरण
कटनी – राज्य शासन की मंशा के अनुरूप 11 दिसंबर से मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविरों का चरणबद्ध आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं का तत्परता पूर्वक निराकरण किया जा रहा है, जो 26 जनवरी तक निरंतर जारी रहेगा। इसी श्रृंखला में जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत के निर्देश पर मंगलवार को पांच जनपद पंचायतों की,9 चिन्हित ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर आयोजित किए जाएंगे एवं प्राप्त आवेदन पत्रों का तत्परता पूर्वक निराकरण कर पात्र हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किए जाएंगे।
जनकल्याण शिविर यहां आयोजित होंगे
मंगलवार को जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत गुबराधरी, केवलारी, रीठी की ग्राम पंचायत कठौतिया, विजयराघवगढ़ की ग्राम पंचायत गुड़ गड़ौहा और खिरवा नंबर एक, जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत सिंदूरसी और तमुरिया तथा जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत ठिर्री और झिन्ना पिपरिया मैं मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविरों का आयोजन 11 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने संबंधित अधिकारियों को शिविर में उपस्थित होकर प्राप्त आवेदन पत्रों परीक्षण कर तत्परता पूर्वक यथोचित निराकरण किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।