अन्य खबरेधार

मौलाना तालाब फुटने से बर्बाद हुई फसलों के उचित मुआवजा देने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

सरदारपुर – आदर्श ग्राम मौलाना में करीब एक माह पूर्व सिंचाई विभाग का तालाब फूटने से किसानों की फसल सबंर्बादी का उचित मुआवजा दिए जाने तथा जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकल) के बैनर तले पीड़ित किसानों ने सरदारपुर बदनावर गार्ग पर मौलाना फाटे पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान किसानों द्वारा रोड पर बैठकर जमकर नारेबाजी की गई
धरना प्रदर्शन की जानकारी लगते ही एसडीएम आशा परमार, तहसीलदार मुकेश बामनिला, नायब तहसील राजेद्रसिंह गुर्जर, थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना व अन्य अधिकारी कर्मचारी भी गौके पर पहुंचे 2 घंटे से अधिक समय तक चले धरने के बाद अपर कलेकार अश्विनी कुमार भी मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद किसानों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कराते हुए अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा
भारतीय किसान यूनियन (टिकेत) के बैनर तले पीड़ित किसानों द्वारा सौपे गए ज्ञापन मे बताया कि करीब एक माह पूर्व ग्राम मौलाना में तालाब फूटने से मौलाना के करीब 80 से 90 किसानों की फसल बर्बाद हो गई थी यहां तक कि किसानों के खेतों की मिट्टी तक बह गई है किसानों की फसलों को नुकसानी का मुआवजे का आंकलन, मुआवजे का निर्धारण बहुत ही गलत किया गया है पीडित किसानो की शासन प्रशासन के द्वारा मामुली सहायता राशि देकर किसानों से छलाश किया जा रहा है। पीडित किसानों को सहायता राशि 17 हजार रुपये प्रति हेक्टर के हिसाब से दी जा रही है जबकि उससे कई अधिक राशि किसानों के द्वारा अपनी फसल लगाने में लगा दिये गये है। किसानों को 50 हजार रुपये प्रति बीमा के हिसाब से सहयता राशि देने की मांग के साथ ही क्षेत्रभर में किसानों को सोसायटी में खाद उपलब्ध करवाने की मांग भी की गई


इस दौरान भारतीय किसान यूनियन (टिकेट) के जिला अध्यक्ष राजेश मारु, जिला कार्यकारी अध्यक्ष रावेना सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष मंगलसिंह कुमावा, जिला कानूनी सलाहकार सुमित चौहान एडवोकेट, मौलाना सरपंच लक्ष्मण खराडी एवं ग्राम मौलाना के बड़ी संख्या में पीड़ित किसान मौजूद रहे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!