Uncategorizedअन्य खबरेकृषिक्राइमक्रिकेटखेलगढ़वाझारखंडटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमनोरंजनलाइफस्टाइल

नगर उंटारी में मनरेगा योजनाओं में अनियमितता : जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई के आदेश

मनरेगा में गड़बड़ी को ले उपयुक्त की बड़ी करवाई, 12% ब्याज के साथ निर्माण मद की राशि लौटने का रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिव को दिया आदेश

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा ..मनरेगा में गड़बड़ी को ले उपयुक्त की बड़ी करवाई, 12% ब्याज के साथ निर्माण मद की राशि लौटने का रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिव को दिया आदेश

बिडीयो एवं कार्यक्रम पदाधिकारी पर भी लगाया एक एक लाख रु का अर्थदंड

●प्रखंड नगर उंटारी में मनरेगा योजनाओं में अनियमितता की शिकायत

 

●अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर की अध्यक्षता में कराई गई योजनाओं की जांच

 

●दोषियों के विरूद्ध उपायुक्त ने दिया स्पष्टीकरण व कार्रवाई का आदेश

 

ज्ञात हो कि प्रखण्ड-नगर उँटारी अंतर्गत ग्राम पंचायत-चित्तविश्राम में मनरेगा की योजनाओं से संबंधित प्राप्त शिकायत के आलोक में उपायुक्त, गढ़वा शेखर जमुआर के द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी, श्री बंशीधर नगर की अध्यक्षता में टीम गठित कर मामले की जाँच कराई गई। जाँच दल द्वारा ग्राम पंचायत चित्तविश्राम में मनरेगा की कुल 08 योजनाओं की जाँच की गई। जिसमें से 07 योजनाओं (टी.सी.बी. निर्माण योजना) में अनियमितता पाई गई। उक्त अनियमितता के फलस्वरूप उपायुक्त, गढ़वा के द्वारा सातो योजनाओं में कार्य से अधिक भुगतान की गई 12 प्रतिशत ब्याज के साथ राशि की वसूली संबंधित ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, मुखिया, कनीय अभियंता एवं मेट से करने का निदेश दिया गया एवं मेट को हटा दिया गया। साथ ही सभी दोषी कर्मी से स्पष्टीकरण पृच्छा की गई है। स्पष्टीकरण प्राप्त होने के पश्चात् दोषी कर्मी के विरूद्ध संविदा समाप्त/विभागीय कार्रवाई एवं मुखिया की वित्तीय शक्ति जब्त करने हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

 

दैनिक रूप से योजनाओं का समीक्षा/पर्यवेक्षण नहीं किए जाने के कारण प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, नगर उँटारी एवं प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), नगर उँटारी से मनरेगा की धारा- 25 के तहत् 1000.00-1000.00 रु० अर्थदण्ड लगाया गया ह

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!