
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
बंशीधर नगर से
उत्क्रमित मध्य विद्यालय क्धवन, के बूथ संख्या 266 पर नगर प्रखंड के क्धवन निवासी उमेश उरांव वोटर लिस्ट में नाम कट जाने के कारण मतदान करने से आज वह वंचित हो गए जानकारी देते हुए उसने बताया कि पिछले पंचायत चुनाव में हमने मतदान किया था ।
उन्होंने वोटर लिस्ट संख्या 350 पहचान पत्र संख्या FLJ 6711691और मकान संख्या 36 है लेकिन लोकसभा चुनाव मतदाता पहचान पत्र होने के बाद नाम कट गया जिसके कारण आज हम मतदान नहीं कर सके काम नहीं कर सकते बगैर मतदान किया ही हम केंद्र से वापस लौट रहे हैं
उन्होंने कहा कि बड़े उत्साह के साथ ही मतदान करने के लिए सुबह ही मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे लेकिन मेरा नाम वोटर लिस्ट से नाम कैसे कट गया हमें खुद मालूम नहीं है मतदान केंद्र से वापस लौट जा रहे हैं उन्होंने यह भी कहा कि BLO के द्वारा सर्वेक्षण के दौरान ही लगता है कि हमारा वोटर लिस्ट से नाम कट गया जोBLO की घोर लापरवाही है
उत्क्रमित मध्य विद्यालय क्धवन में
मतदाता का नाम गायब कई लोगों का नाम काट दिए गाए हैं
266
267