
सारंगी / अमित पाटीदार
लोकसभा चुनाव में झाबुआ, अलीराजपुर ,रतलाम लोकसभा सीट से श्रीमती अनीता नागर सिंह चौहान 2 लाख मतों से विजय होकर इतिहास रचा है
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के शपथ विधि समारोह में दिल्ली गए थे दिल्ली से लौटते वक्त सारंगी नगर में प्रथम आगमन पर भाजपा कार्यालय पर भाजपा सारंगी मंडल अध्यक्ष सुखराम मोरी के नेतृत्व में श्रीमती चौहान का भव्य स्वागत किया गया आपके साथ वन मंत्री श्री नागर सिंह चौहान, महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, झाबुआ भाजपा जिला अध्यक्ष श्री भानु जी भूरिया का भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने हार फूल पहनाकर स्वागत किया
नवनिर्वाचित सांसद महोदय श्रीमती अनीता नागर सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा आप लोगों की कड़ी मेहनत से ही मुझे यह ऐतिहासिक जीत मिली है आप लोगों ने जो मेरे पर विश्वास किया है मैं हर भाजपा कार्यकर्ता के लिए हर काम के लिए तैयार रहूंगी मेरा पहला उद्देश स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कृषि कार्य पर विशेष ध्यान देना है
सभा को वन मंत्री श्री नागर सिंह चौहान, महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्री भानु जी भूरिया ने भी संबोधित किया
स्वागत समारोह में सारंगी भाजपा मंडल अध्यक्ष सुखराम मोरी के नेतृत्व में मंडल के सभी पदाधिकारी, सारंगी मंडल क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच, पंच भाजपा के सभी जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया