
ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन
जनपद जालौन के उरई में परीक्षाफल परिणाम प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित ।
विद्या विहार पब्लिक स्कूल उरई में रिपोर्ट कार्ड पाकर विधार्थियों के चेहरे खिले ।
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य गोविंद सिंह राधे ने कहा कि छोटे छोटे नगरों तथा कस्बों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। बल्कि उसको निखारने की जरूरत है। उन्होंने उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि सभी छात्र छात्राओं को शिक्षित तथा संस्कारवान बन कर तरक्की की बुलंदियों में पहुंच कर अपने नगर तथा परिवार का नाम रोशन करना चाहिए ।
कार्यक्रम में उपस्थित उपप्रधानाचार्य अवध बिहारी यादव ने कहा कि दिनों दिन नारी शिक्षा पर जागरुकता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि एक लड़के के शिक्षित होने से एक व्यक्ति शिक्षित होता हैं। जबकि एक लड़की के शिक्षित होने से दो परिवार शिक्षित होते हैं।प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह कश्यप जी ने विधालय की प्रगति के बारे में जानकारियां दी। कार्यक्रम में उपस्थित अध्यापक अरविंद सिंह कश्यप, गोपाल , क्रांति, प्रदीप, आदि अध्यापक मौजूद रहे ।
कार्यक्रम में स्टूडेंट ऑफ द ईयर(2023-24) को पुरुष्कार देकर किया सम्मानित।
कक्षा P.G में साध्विक प्रथम स्थान, लक्ष्य द्वितीय स्थान , पियूष यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
कक्षा L.K.G. में अहम राजपूत ने प्रथम, श्रेया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
कक्षा U K.G. में अनन्या प्रथम स्थान, वन्दना द्वितीय स्थान, अभिराज यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 1 में भगत सिंह प्रथम, संस्कार द्वितीय, ऋषभ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 2 में कार्तिक झा प्रथम, शौर्य यादव द्वितीय, चंचल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 3 में प्रज्ञा प्रथम , एकलव्य द्वितीय, ईशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 4 में आदित्य प्रथम ,आयुष द्वितीय, देवांश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 5 में क्रशांगी प्रथम , मंजीत द्वितीय, शिवा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 6 में प्रदुम प्रथम , तेजप्रताप ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 7 में संस्कृति ने प्रथम , शिवम द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 8 में वीरप्रताप सिंह ने प्रथम, अक्षरा द्वितीय, राजीव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
रिपोर्ट = हिमांशु सोनी ज़िला संपादक वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन ।
ख़बर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे = 8887592943