उत्तर प्रदेशजालौन

BREAKING NEWS JALAUN=चुनाव प्रभावित करने वाले हर एक कारक और कारण को खोज रही पुलिस

चुनाओ प्रभावित करने वाले हर एक कारक और कारण को खोज रही पुलिस भयमुक्त निष्पक्ष मतदान कराना पुलिस का प्रथम लक्ष्य- सी. ओ.

चुनाओ प्रभावित करने वाले हर एक कारक और कारण को खोज रही पुलिस

भयमुक्त निष्पक्ष मतदान कराना पुलिस का प्रथम लक्ष्य- सी. ओ.

कालपी। आज कालपी क्षेत्राधिकारी डा. देवेंद्र पचौरी ने एक अनौपचारिक भेंट में बताया कि भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान कराना ही पुलिस का प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत हर संदिग्ध पर पूरी नजर रखी जा रही है और चुनाव प्रभावित करने वाले हर एक कारक ही नहीं हर कारण को भी खोजा जा रहा है जिसको लेकर हर संदिग्ध व्यक्ति को उसकी जगह उसे जेल ही भेजा जा रहा है।
सी. ओ. डा. पचौरी ने कहा कि संवेदनशील हर बूथ को चेक किया जा रहा है गुलौली, सरसेला, धमना, मदरालाल पुर, पानडे पुर, का विशेष तौर पर जिलाधिकारी राजेश पांडेय और पुलिस अधीक्षक ई राजा के निर्देशानुसार निरीक्षण कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि बूथों में क्या समस्याऐं हैं पानी, बिजली या फिर अन्य हर चीज को कालपी उप जिलाधिकारी हेमंत पटेल जी के साथ मौका मुआयना कर लिया गया है और जहाँ कोई अव्यवस्था थी उसे ठीक कराने के निर्देश दे दिये गए हैं। श्री पचौरी ने बताया कि हिस्ट्रीशीट, गुंडाएक्ट, गैंगस्टर और जिलाबदर जैसी कार्यवाही जारी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पोलिंग बूथ प्रभावित करने वाले हर संदिग्ध लोगों की बड़े स्तर पर छानबीन चल रही है यदि किसी ने भी कानून से ऊपर उठने की कोशिश की तो उसके लिए कतई अच्छा न होगा उसके साथ बहुत ही सख्ती से पेश आया जाएगा। अवैध शराब और चुनाव को प्रभावित करने के लिए पैसे रुपयों को लाने ले जाने वालों पर भी तीसरी आँख का कड़ा पहरा लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह देश का बड़ा महापर्व है और सभी निडरता पूर्वक मतदान करें। यही पुलिस की प्राथमिकता है।

रिपोर्ट= हिमांशु सोनी (ज़िला संपादक) वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन ।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करे = 8887592943

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!