पीलीभीत। जनपद में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित हुआ, जहाँ जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने आन-बान-शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के उपरांत कलेक्ट्रेट के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया और संविधान की रक्षा का सामूहिक संकल्प लिया।
संविधान की सेवा ही सच्ची राष्ट्र सेवा: जिलाधिकारी
जनपद वासियों को बधाई देते हुए डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने आजादी के नायकों और अमर शहीदों को नमन किया। उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि “शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक समय से पहुँचाना और हर नागरिक को न्याय दिलाना ही संविधान के प्रति हमारी सच्ची सेवा है।” उन्होंने विकास कार्यों में पारदर्शिता और तेजी लाने पर भी विशेष जोर दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूँजा परिसर
समारोह का मुख्य आकर्षण स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने ‘मां तुझे सलाम’ और ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ जैसे गीतों पर ओजपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह में जोश भर दिया। वहीं, देश की एकता और अखंडता पर आधारित लघु नाटिकाओं ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित
कार्यक्रम के समापन पर जिलाधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
उपस्थिति: इस गरिमामय अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), नगर मजिस्ट्रेट सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी और भारी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।










