
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी।नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे ने मंगलवार को निगम की समस्त शाखाओं के अधिकारियों के साथ बैठक ली।
बैठक में मुख्य रूप से टी.एल एवं जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले नगर निगम से संबंधित सभी लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई ।
आयुक्त श्री दुबे ने टी.एल एवं जनसुनवाई के लंबित एक-एक प्रकरणों की बारीकी से समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग द्वारा की गई कार्यवाही व विभागीय प्रतिवेदन का अवलोकन कर उपस्थित सभी विभागाध्यक्ष को उनके द्वारा दर्ज कराये जाने वाले प्रतिवेदन स्पष्ट व संतुष्टिजनक हो यह सुनिश्चित करने हेतु कहा।साथ ही जनसुनवाई एवं टी एल के प्रकरण को प्राथमिकता देते हुए अविलंब कार्यवाही किए जाने के भी निर्देश दिए है।
इनकी रही उपस्थिति
बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा,सहा.यंत्री आदेश जैन,सुनील सिंह,अनिल जायसवाल,सहा राजस्व अधिकारी सागर नायक,उपयंत्री अश्वनी पांडेय,शैलेंद्र प्यासी,मृदुल श्रीवास्तव,मोना करेरा,योजना प्रभारी रविशंकर पांडेय,सहा सामुदायिक विकास संगठक सनद विश्वकर्मा,सहा लेखापाल श्रीकान्त तिवारी,सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।