उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

इस दिन महा कुंभ आ सकते है राहुल गांधी, संगम में लगा सकते है डुबकी

मेजा,प्रयागराज (प्रभांशु द्विवेदी)

लोकसभा के नेता विपक्ष राहुल गांधी 10 फरवरी को महा कुंभ में डुबकी लगा सकते है। राहुल गांधी के प्रयागराज आगमन को लेकर प्रदेश कांग्रेश अपनी तैयारी कर रही है। राहुल का 10 अथवा 11 फरवरी को प्रयागराज आना प्रस्तावित है, जहां वह पार्टी के अन्य नेताओं के साथ डुबकी लगाएंगे। हालांकि पार्टी की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। राहुल गांधी महाकुंभ मेला क्षेत्र में कांग्रेस सेवादल के शिविर में भी जाएंगे। इस दौरान कुछ विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाने की भी तैयारी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय रॉय ने बीते दिनों महाकुंभ में जाने का पाना कार्यक्रम जारी किया था। जिसे बाद में रद्द कर दिया गया।

रॉय ने दिया था संकेत

रॉय ने कहा था कि कांग्रेस 10 फरवरी के बाद महाकुंभ में जाएंगे।इसके साथ ही उन्होंने महाकुंभ में भगदड़ की घटना में लापता व घायल श्रद्धालुओं की सूची जारी किए जाने की मांग उठाई थी। माना जा रहा है कि राहुल गांधी के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुवे प्रदेश अध्यक्ष ने अपने कार्यक्रम में बदलाव किया था। कांग्रेसी अंदरखाने राहुल गांधी के महाकुंभ में आगमन को लेकर अपनी तैयारियां कर रहे है ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!