जयपुर

जयपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही शातिर वाहन व गैस सिलेंडर चोर गिरफ्तार

सांगानेर पुलिस थाना जयपुर पूर्व14 नवम्बर 2024

त्रिलोक न्युुज कृष्ण कुमार शर्मा जयपुर पुलिस ने वाहन चोरी और गैस सिलेंडर चोरी की एक बड़ी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने शातिर चोरों शेख जंहागीर उर्फ राजा और अनस खान उर्फ दानिश को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 10 चोरी के गैस सिलेंडर और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पुलिस ने सक्रिय वांछित मुल्जिमानों और संपत्ति संबंधी अपराधों को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया सांगानेर थाना क्षेत्र में कई दिनों से गैस सिलेंडर चोरी की घटनाएं हो रही थीं इसके मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम  चौधरी और सहायक पुलिस आयुक्त विनोद कुमार शर्मा के निर्देशन में थाना सांगानेर की एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें थानाधिकारी किशन लाल पुनि गोपाल लाल मुकेश कुमार और अमरीश कुमार शामिल थे टीम ने अपराधियों की पहचान करने और घटनास्थल से जुड़े सीसीटीवी फुटेज की जांच की स्मार्ट पुलिसिंग और तकनीकी जांच के आधार पर 14 नवम्बर को दोनों मुल्जिमों की गिरफ्तारी की गई। पूछताछ में दोनों ने अब तक 12 चोरी की वारदातें स्वीकार की हैं। इनमें से एक मोटरसाइकिल पुलिस थाना प्रताप नगर से चोरी की गई थी। मुल्जिमान नशे की लत के चलते गैस सिलेंडर और वाहन चोरी करते थे, ताकि नशे के लिए पैसे जुटा सकें गिरफ्तार चोर पहले भी कई बार जेल जा चुके थे और जमानत पर बाहर आकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने आगे की जांच जारी रखते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!