छत्तीसगढ़जशपुर

गुमशुदा बच्चे का शव दो दिन बाद कुंवे में मिला, कोतवाली निरिक्षक रविशंकर तिवारी व उनकी टीम की सराहनीय प्रयास

रिपोर्टर- गुलाब यादव

जशपुर थाना कोतवाली के अंतगर्त ग्राम पैकू में सात साल के बच्चे का लाश कुँवा में मिला।

ज्ञात हो कि मृतक को 17 फ़रवरी .2024 को शाम 6 बजे घर से खेत तरफ जाते देखा गया था फिर वह वापस भी नहीं आया तो घर वालों ने इसकी रिपोर्ट थाना जशपुर में दर्ज कराई. जिसपर कोतवाली थाना जशपुर ने अपराध क्रमांक- 39/24 धारा 363 आईपीसी पंजीबद्ध किया गया।

कोतवाली निरिक्षक रविशंकर तिवारी अपनी टीम के साथ लगातार गुमशुदा बच्चे की तलाश कर रहे थे आज 19 फरवरी को मृतक अंकित राम पिता विजय राम आयु 7 साल निवासी पैकु का शव गाँव के निर्माणाधीन कुँआ में मिला प्रथम दृष्टया पानी में डूबने से मौत होना प्रतीत होता है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!