25 – लोकसभा, बरेली 119 मीरगंज विधानसभा तहसील मीरगंज में मतदाताओं को ईबीएम केंद्र पर ईवीएम मशीन द्वारा वोट डालने का प्रशिक्षण दिया गया
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 25 लोकसभा बरेली 119 मीरगंज विधानसभा तहसील मीरगंज में EVM प्रदर्शन केंद्र पर EVM मशीन द्वारा मतदाताओं को वोट डालने का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें विपिन गुप्ता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ के रिपोर्टर ने भी वोट डालने का प्रशिक्षण लिया अपना मतदान कर मशीन को चेक किया कि वोट सही पड़ रहा है या नहीं विपिन गुप्ता लाइव टीवी न्यूज़ के रिपोर्टर ने भी वोट मतदान किया और देखा कि उन्होंने जिस सिंबल पर वोट डाला था वोट उसी सिंबल पर गया और रेड बत्ती जली जब विपिन गुप्ता वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ के रिपोर्टर ने ईवीएम मशीन के द्वारा मतदान कराने वाले अधिकारी श्री हरपालजी से पुछा यह किस उद्देश्य के लिए मतदान ट्रेनिंग दी जा रही है उन्होंने बताया ताकि लोग जागरुक हो हम अपना वोट किस तरीके से डालते हैं और हमारा वोट डाले गए सिंवल पर सही पड़ता है या नहीं