Uncategorized

शिवहर ने मुजफ्फरपुर को 7 विकेट से पराजित कर जमाया ट्रॉफी पर कब्जा।

सीतामढी बिहार
संवाददाता रवि कुमार

शिवहर ने मुजफ्फरपुर को 7 विकेट से पराजित कर जमाया ट्रॉफी पर कब्जा।

मैन ऑफ द मैच व सीरीज बने लालू

सीतामढ़ी परसौनी प्रखंड मुख्यालय स्थित जिओ टॉवर के समीप चल रहे 8 दिवसीय योगी अखिलेश्वर दास क्रिकेट टूर्नामेंट का सोमवार को समापन हो गया। फाइनल मुकाबले का उद्घाटन समाजसेवी सह भाजपा नेता योगी अखिलेश्वर दास ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कर किया। इस दौरान योगी अखिलेश्वर दास ने कहा कि खेल से मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक विकास होता है। खेल भी जीवन का एक अहम हिस्सा है, हमें अगर जनता द्वारा मौका मिलेगा तो, हमारा प्रथम प्राथमिकता होगा स्टेडियम निर्माण करवाना। बताया गया कि फाइनल मुकाबला शिवहर टीम व मुजफ्फरपुर टीम के बीच खेला गया। जिसमें शिवहर टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करने का मुजफ्फरपुर को आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने हुए मुजफ्फरपुर ने निर्धारित 20 ओभर में 8 विकेट गवा कर 139 रन का लक्ष्य दिया। जिसके बाद शिवहर टीम के युवराज कुमार ने तावर तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 44 रन बनाए। वही शिवहर के ओर से लालू ने 3 विकेट झटके। जवाब ने खेलनी उतरी शिवहर की टीम ने 15 ओवर में 4 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर ली। शिवहर की ओर से अरविंद कुमार व लालू ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। मैन ऑफ द मैच व सीरीज का पुरस्कार लालू को दिया। विजेता टीम के कप्तान को 31 हजार रुपया नगद व ट्राफी दिया गया। वहीं उपविजेता टीम के कप्तान को 21 हजार रुपया व ट्रॉफी दिया गया। मौके पर मनीष मतलबी, अनिल, अशोक अलबेला, नवीन सिंह, धीरज कुमार, रवि कुमार, राजन समेत सैकड़ों खेलप्रेमी उपस्थित थे।

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!