pilibhitउत्तर प्रदेश

पीलीभीत: ‘चाइनीज मांझे’ की बिक्री पर रोक की मांग, हिन्दू महासभा ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

पीलीभीत : बसंत पंचमी के आगामी पर्व पर होने वाली पतंगबाजी के बीच जानलेवा ‘चाइनीज मांझे’ का मुद्दा गरमा गया है। अखिल भारत हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने आज जनपद पीलीभीत के सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपकर इस प्रतिबंधित मांझे की बिक्री और प्रयोग पर तत्काल पूर्ण रोक लगाने की मांग की है।

अखिल भारत हिन्दू महासभा सिटी मैजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया

​मुख्य बिंदु:

  • जानलेवा है चाइनीज मांझा: ज्ञापन में बताया गया कि जनपद में बसंत पंचमी पर भारी पतंगबाजी होती है, लेकिन प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के इस्तेमाल से हर साल दोपहिया वाहन चालक, पैदल राहगीर, बच्चे और बेजुबान पक्षी गंभीर रूप से घायल होते हैं।
  • NGT के आदेशों का उल्लंघन: महासभा ने याद दिलाया कि वर्ष 2017 में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने इसके निर्माण और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था, फिर भी इसकी खुलेआम बिक्री कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाती है।
  • पुरानी घटनाओं का उल्लेख: पत्र में वर्ष 2023 की एक घटना का जिक्र किया गया है जिसमें सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के असम चौकी प्रभारी कमलेश सिंह यादव मांझे से गंभीर रूप से घायल कर हो गए थे। साथ ही शाहजहांपुर में एक सिपाही की गला कटने से हुई मौत को हृदयविदारक बताया गया है।

​संगठन की मांग

​हिन्दू महासभा के युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा और युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में होने वाली जानलेवा दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!