pilibhitउत्तर प्रदेश

पीलीभीत: बीसलपुर में गोवंशों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी, हिंदू संगठन और पुलिस के बीच तीखी झड़प

रिपोर्टर अमित दीक्षित पीलीभीत उत्तर प्रदेश 

पीलीभीत (थाना बीसलपुर): उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बीसलपुर थाना क्षेत्र में बीती रात उस समय भारी हंगामा खड़ा हो गया, जब हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने अवैध रूप से गोवंश ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को घेराबंदी कर पकड़ लिया। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर तीखी नोंकझोंक हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि बीसलपुर क्षेत्र से गोवंशों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने रात के अंधेरे में ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोक लिया, जिसमें कथित तौर पर गोवंश क्रूरतापूर्वक भरे हुए थे।

पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

हंगामे की सूचना पाकर जब बीसलपुर पुलिस मौके पर पहुंची, तो स्थिति शांत होने के बजाय और बिगड़ गई। कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर अत्यंत गंभीर आरोप लगाए हैं:

नशे में होने का आरोप: कार्यकर्ताओं का दावा है कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी नशे की हालत में थे।

साठगांठ का आरोप: कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है और उनकी तस्करों के साथ मिलीभगत है।

तीखी नोंकझोंक: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी एक-दूसरे से उलझ रहे हैं और जमकर बहस हो रही है।

क्षेत्र में तनाव का माहौल

इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है। कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि गोवंश तस्करी में संलिप्त आरोपियों के साथ-साथ लापरवाह और संदिग्ध आचरण वाले पुलिसकर्मियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाए।

नोट: फिलहाल पुलिस के उच्च अधिकारियों की ओर से इस मामले में आधिकारिक बयान आना बाकी है। वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!