
मवाना में रजवाड़ा पैलेस में भारतीय किसान संघर्ष मोर्चा की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
अखिलेश चौधरी ने बताया कि 17 सितंबर 2025 से हरिद्वार से दिल्ली संसद भवन तक पदयात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं की अनदेखी कर रही है। पदयात्रा के माध्यम से किसानों की आवाज को संसद तक पहुंचाया जाएगा।
मोर्चा ने 6 प्रमुख मांगें रखी हैं। इनमें गन्ने का मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल करने, वाहनों पर रोड टैक्स माफी, बिजनौर में गुलदार हमलों के पीड़ितों को मुआवजा, स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक, बजाज शुगर मिल का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान और बाढ़ पीड़ित किसानों को मुआवजा शामिल हैं।
बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री सनी चौधरी, राष्ट्रीय सचिव इंतजार प्रधान, प्रदेश प्रभारी ज्ञानेंद्र चौधरी समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने पदयात्रा को सफल बनाने का संकल्प लिया।









