
पीलीभीत में एक व्यक्ति ने निवेश के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की। कोर्ट के आदेश पर थाना सुनगढ़ी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम बरहा निवासी गोपाल सिंह ने एमएचए प्रापर्टी इंडिया लिमिटेड कंपनी में निवेश किया था। कंपनी के मालिक भागीरथ ने पांच साल में पैसे दोगुना करने का वादा किया था। भागीरथ ग्राम रुपपुर कृपा का रहने वाला है।
गोपाल सिंह ने कई किश्तों में कुल 1.57 लाख रुपये कंपनी में जमा किए। वर्ष 2018 में जब उन्हें ढाई लाख रुपये वापस मिलने थे, तब भागीरथ ने कंपनी को नुकसान होने की बात कहकर पैसे लौटाने से मना कर दिया।
30 जून 2024 को जब पीड़ित गोपाल सिंह अपने पैसे मांगने भागीरथ के घर गए, तो आरोपी ने न केवल पैसे देने से इनकार किया बल्कि गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।सुनगढ़ी थाना अध्यक्ष पवन पांडे ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।