
सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारी गण को उपहार भेंट कर दी गई विदाई-
आज दिनांक 30.04.2025 को 05 पुलिसकर्मी पुलिस विभाग में अपनी सम्पूर्ण सेवाकाल के दौरान पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए··। इस अवसर पर “पुलिस लाइन सभागार” में पुलिस सेवा से सेवानिवत्ति पर विदाई समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बहराइच महोदय द्वारा पुलिसकर्मियों को फूल माला पहनाकर, शाल उढ़ाकर एवं उपहार स्वरूप मु0आ0 श्री जंगली प्रसाद, मु0आ0 श्री छोटे लाल, मु0आ0 श्री प्रमोद कुमार दूबे, मु0आ0 श्री हृदय नरायन यादव, मु0आ0 श्री प्रभूनाथ को श्रीरामचरितमानस, ट्रॉली बैग भेंट कर विदा किया गया तथा उनके द्वारा किये गये योगदान की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र वितरित कर उनके बेहतर स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री रामानन्द कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी लाइन श्री राज सिंह, प्रतिसार निरीक्षक श्री भुवनेश्वर सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
*सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी गण-*
1. मु0आ0 श्री जंगली प्रसाद
2. मु0आ0 श्री छोटे लाल
3. मु0आ0 श्री प्रमोद कुमार दूबे
4. मु0आ0 श्री हृदय नरायन यादव
5. मु0आ0 श्री प्रभूनाथ
*रिपोर्टर राज सिंह बहराइच