उत्तर प्रदेश

पलिया कला ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख व विकास खंड अधिकारी के अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई संपन्न

"संजय सिंह संपादक कार्य क्षेत्र संपूर्ण भारत" जज्बा सच दिखाने का

पलिया कला खीरी के ब्लाक सभागार में एक क्षेत्र पंचायत बैठक रखी गई और वहीं आगामी नई कार्य योजनाओं के बारे में संबंधित अधिकारियों के द्वारा चर्चा की गई जैसे कि केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री मंत्री ग्रामीण आवास योजना,व राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना,व स्वच्छ शौचालय योजना, मनरेगा योजना, पेंशन योजना,व अस्थाई गौशालाएं योजना, व निशुल्क बोरिंग व सिंचाई योजना,व एक फैमिली आईडी कार्ड योजना, व स्वास्थ्य व आयुष्मान योजना, कृषि विभाग से संबंधित योजनाएं व किसान निधि सम्मान योजना,एवं अन्य तमाम तरीके केन्द्र व प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में पलिया क्षेत्र के जनता के बीच जानकारी दी गई एवं इन्हीं तमाम योजनाओं में से कुछ योजनाओं में लाभार्थियों को जोड़ा गया है जैसे कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में सन (2023-2024) में से (675) आवास पूर्ण है व (653) लाभार्थियों को जोड़ा गया है तथा वही मुख्यमंत्री मंत्री ग्रामीण आवास योजना में शामिल सन (2023-2024) में (652) आवास पूर्ण व (631) लाभार्थियों की सुची बनाई गई है और वही सन (2024-2025) में प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री मंत्री ग्रामीण आवास योजनाओं में (320) आवास पूर्ण है व (29) की लाभार्थियों की सुची बनाई गई तथा वहीं पेयजल व स्वच्छता व खंडजा व इंटरलॉकिंग कार्य योजना एवं सरकारी आवंटन के रखरखाव व आदि कार्यों के(4) करोड़ रुपए का प्रस्ताव पारित किए गए तथा वही मनरेगा योजना के अंतर्गत (12) करोड़ रुपए का वजट प्रस्ताव है 12 करोड़ से ऊपर भी यदि कार्य है कार्य वास्तव में है तो वह आयेगा। लेकिन जिसमें (6) करोड़ रुपए ही कार्य योजनाओं में आवंटित हो पाए हैं जिसको लेकर पलिया विकास खंड अधिकारी संगीत यादव चिंता जाहिर की एवं प्रधानों व सेक्रेटरी को सख्त रुख करते हुए कहा है कि मनरेगा में हर ग्रामीण को मजदूरी अवश्य मिलनी चाहिए जिससे यह जो सरकार का 12 करोड रुपए पलिया विकासखंड के लिए है वह गरीबों के घर में अवश्य जाना चाहिए। सरकारी योजनाओं से आए आवंटित धन को सही तरीके से कार्य योजनाओं में लगायें एवं इन्हीं तमाम तरीके के योजनाओं से संबंधित जानकारी देते हुए बैठक का समापन किया गया। इस बैठक में ब्लॉक प्रमुख पलिया की अध्यक्षता व खंड विकास अधिकारी संगीता यादव के नेतृत्व में किया गया जिसमें प्रधान व सिक्रेटरी व सहायक पंचायत के द्वारा अपने गांव गांव में जानकारी देने की बात कही गई तथा वहीं इसी क्रम में भारी संख्या में पलिया क्षेत्र की आम जनता ,प्रधान,सिक्रेटरी, सहायक पंचायत व अधिकारीगण के उपस्थित में क्षेत्र पंचायत की नई आगामी कार्य योजनाओं की मीटिंग बैठक संपन्न हुई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!