हापुर

जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14.12.2024 को सफल बनाये जाने हेतु बैंक अधिकारयों के साथ समीक्षा बैठक का किया गया आयेजन

जनपद हापुड़ माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, हापुड़ मलखान सिंह की अध्यक्षता में जनपद के बैंक अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक का संचालन डा० ब्रह्मपाल सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापु़ड़ द्वारा किया गया। बैठक में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ मलखान सिंह द्वारा सभी बैंक अधिकारियों को बैंको से संबंधित वादों को प्री-लिटिगेशन स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण हेतु अपने स्तर पर प्री-सिटिंग्स करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में शीशपाल सिंह, लीड बैंक मैनेजर (केनरा बैंक), हापुड रेनूका चौधरी प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक, हापुड़, गजय सिंह शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक, हापुड़, ऋृचा सिंह, शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया, हापुड़, भारत भुषण, प्रबन्धक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, हापुड़, अपर्णा वर्मा शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ महाराष्ट्रा, हापुड, सौरभ कुमार, शाखा प्रबंधक इंडियन बैंक, हापुड़ बन्टी गुप्ता, शाखा प्रबंधक यूको बैंक, हापुड़ अनुज कुमार,शाखा प्रबन्धक जिला सहकारी बैंक, हापुड़, गौरव सिंह, शाखा प्रबन्धक, आई.डी.बी.आई. बैंक, हापुड़, अंकित त्यागी, यूनियन बैंक ऑफ फ इंडिया, हापुड़, वीरेन्द्र कुमार गौतम, पंजाब एंड सिंध बैंक आदि उपस्थित रहें।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!